कोडरमा। कोडरमा दौरे पर मंगलवार की रात पहुंचे झारखंड राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को घोड़े ने काट लिया। दरअसल हुआ यूं कि बुधवार की सुबह मंत्री अपने समर्थकों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान वे घूमते हुए गिरिडीह रोड पहुंचे, जहां स्थानीय नागरिक महेंद्र यादव के घोड़े को देख उन्होंने घुड़सवारी की इच्छा जाहिर की। उन्होंने घोड़े पर सवार होकर घुड़सवारी का लुत्फ उठाया। घोड़ा से उतरने के बाद मंत्री ने अपने हाथों से उक्त घोड़े को खाने के लिए दिया, इसी दौरान घोड़े की दांत से उनकी उंगली घायल हो गयी, जिसके बाद परिसदन भवन में सीएस डॉ़ एबी प्रसाद की निगरानी में मंत्री का इलाज किया गया। इस संबंध में सीएस ने बताया कि माननीय मंत्री की उंगली मामूली रूप से घायल थी, मगर एनिमल बाईट होने के कारण उन्हें टेटनस की सुई के अलावे एंटी रैबीज का डोज भी दिया गया। साथ ही उन्हें तीसरे, 7वें, 14वें और 28वें दिन एंटी रैबीज की सुई लेने की सलाह दी गयी।
हजारीबाग। सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गदोखर में तालाब में डूबने से मंगलवार को हुए हादसे में पांच मासूम नौनिहालों की मौत की हो गयी थी। विधायक श्री जायसवाल ने इस मामले पर संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल मंगलवार को ही झारखंड विधान सभा की चलती बजट सत्र के अंतिम दिन इस मामले को सदन पटल पर पुरजोर तरीके से उठाया और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में लाते हुए तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक नौनिहालों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की मांग की। बुधवार को सदर विधायक शोकाकुल परिजनों से मिलने और उन्हें ढाढस बंधाया। कहा कि मैं एक बेटा के रूप में सदैव आपके साथ खड़ा हूं और भविष्य में भी रहूंगा। विधायक श्री जायसवाल ने मृतक मासूमों के परिजनों को आर्थिक सहयोग और 25-25 किलो चावल सौंपा। विधायक श्री जायसवाल ने सभी शोकाकुल परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा मिलेगा। मौके पर कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
शिकारीपाड़ा। पत्थर खदान के ऑफिस में आग लग जाने से ऑफिस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। घटना दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया मौजा की है। आग की लपटें इतनी तेज थी की तेज आग की लपेट ने ऑफिस के बगल में खड़े दो ट्रैक्टर और एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जबकि दूसरा ट्रैक्टर आंशिक रूप से नष्ट हुआ। ऑफिस में रखे सामान जलकर भी नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। यहां बता दें कि पोखरिया मौजा में जिस खदान के ऑफिस में आग लगी है। ग्रामीणों की माने तो अनिल सिंह नामक व्यक्ति के लीज खदान के क्षेत्र में पड़ता है। अनिल सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त प्लॉट में चलाए जा रहे पत्थर खदान वैध है या अवैध है यह स्पष्ट नहीं है। चुकी उक्त खदान एरिया में किसी तरह का बोर्ड लगा हुआ नहीं है। ऐसी स्थिति में उक्त खदान वैध है या अवैध है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। साथ ही साथ इस प्लॉट पर तीन पत्थर खदान संचालित हो रहा है। यदि उस प्लॉट का लीज अनिल सिंह के नाम से आवंटित है। ऐसे में उसी प्लॉट में तीन खदान संचालित होना सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन सभी प्रयास विफल रहा। आग की गति इतनी तेज थी कि ऑफिस सहित दो ट्रैक्टर, एक बाइक एवं ऑफिस में रखे सामान को भी नष्ट कर दिया। आग लग जाने के कारण लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गया। मामले में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि जंगल में लगी आग से पुआल और फूस के बने कार्यालय में आग लगाना प्रतित होता है। पुलिस मामले की तफ्दीष में जुट गई है।
कोडरमा। झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास मॉडर्न पब्लिक स्कूल के समीप बुधवार की देर शाम एक कार में अचानक आग लग गई। हालांकि गनीमत रही की इस घटना में कार का चालक बाल-बाल बच गया। दरअसल क्विड क्लाइंबर कार संख्या बीआर 01 डीजे 9723 के चालक ने घटना से कुछ समय पहले अपनी कार को मॉडर्न स्कूल के समीप खड़ा किया था। इसके करीब आधे घंटे के बाद अपने काम को निपटा कर कार चालक ने गाड़ी में बैठ कर जैसे ही कार को स्टार्ट किया गाड़ी के अंदर से धुआं निकलने लगी। इसके बाद चालक ने कार के बोनट को खोलकर आग लगने के कारणों का पता करने की कोशिश की, तो बोनट के नीचे इंजन से आग की तेज लपटे उठने लगी। इसके बाद वाहन का चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पानी और बालू के सहारे आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक वाहन अगला हिस्सा जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। हालांकि घटना के बाद गाड़ी को छोड़कर भागा चालक काफी समय बाद भी वापस लौट कर नहीं आया फिलहाल गाड़ी के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है।
रेलवे के निर्देश पर तपस्विनी एक्सप्रेस को चलाने पर सहमति बन गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद कोरोना काल से ही तपस्विनी एक्सप्रेस बंद थी और इसे लेकर लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी, क्योंकि पूरी जाने के लिए यह ट्रेन एक बेहतर यातायात का साधन है. हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने को लेकर लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी. यह ट्रेन पूरी के लिए हटिया से सीधी ट्रेन है और लॉकडाउन के बाद से ही यह स्थगित थी. इस ट्रेन के नहीं चलने से पूरी जाने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ रहा था. इसी कड़ी में हटिया पुरी स्पेशल ट्रेन 08451 2 अप्रैल से चलेगी. हटिया से शाम 4 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी. पुरी स्टेशन पर सुबह 6:10 पर यह पहुंचेगी. वहीं, पूरी-हटिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल को पूरी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पूरी से रात 8:30 बजे रवाना होगी, जो हटिया 10:45 बजे पहुंचेगी.
बालूमाथ। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान बालूमाथ थाना से फरार होने के बाद पलामू प्रमंडल के डीआईजी राजकुमार लकड़ा एवं लातेहार एसपी प्रशांत आनंद और अभियान एसपी विपुल पांडे ने बुधवार को बालूमाथ थाना का दौरा कर मामले की जांच किया। थाना परिसर में जिस जगह से उग्रवादी फरार हुआ था एवं जिस हाजत में रखा गया था एवं सारे मामले की जानकारी विस्तारपूर्वक ली। पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि बालूमाथ थाना परिसर के हाजत में शौचालय होने के बावजूद उसे बाहर के शौचालय में ले जाना यह बड़ी चूक है। उन्होंने कहा कि फरार उग्रवादी का पोस्टर जारी किया जाएगा एवं सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा व नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सब जोनल कमांडर फरार होने की जांच के बाद इसमें बालूमाथ पुलिस की चूक को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह केस का अनुसंधानकर्ता दीप नारायण सिंह ओडी आफिसर ठाकुर प्रसाद सिंह, एएसआई रामदेव मंडल एवं चौकीदार सुरेश गंझू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दे कि कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी 20 नवंबर 2020 को लोहरदगा पुलिस द्वारा सेन्हा थाना से गिरफ्तार किया था व चान्हो थाना के करम टोली गांव का रहने वाला है। एवं उसके ऊपर हत्या लूट आगजनी के 3 दर्जन से ज्यादा मामला रांची लोहरदगा लातेहार समेत कई जिलों में दर्ज है। बालूमाथ पुलिस तीन दिनों पूर्व बालूमाथ थाना कांड संख्या 165 / 18 बालूमाथ रेलवे साइडिंग में आगजनी की घटना को लेकर पूछताछ को लेकर दो दिन का रिमांड पर लाई थी लेकिन पुलिस की चूक के कारण सब जोनल कमांडर मौका का फायदा उठाकर बालूमाथ हाजत से भागने में सफल रहा। जिसे कई जिले की पुलिस पकड़ने के लिए सघन छापामारी अभियान चला रही है।
रांची। झारखंड में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को 130 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 857 हो गई है। मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है जो दुमका का रहने वाला था। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 100 से अधिक एक्टिव मरीज मिले हैं। सोमवार को कोरोना के 105 एक्टिव मरीज मिले थे। फिलहाल राज्य में सर्वाधिक सक्रिय मरीज राजधानी रांची में हैं। रांची सक्रिय मरीजों की संख्या 453 है। इस वक्त गिरिडीह ही राज्य का ऐसा जिला है, जहां एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। इधर, राज्य में बढ़ रहे सक्रिय मरीजों को देखते हुए रिम्स के ट्रोमा सेंटर को फिर से कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया गया है। पूर्व की तरह वहां सारी सुविधाएं जुटाई जा रही है। मालूम रिम्स ट्रोमा सेंटर कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है। सोमवार को बोकारो में 7, देवघर में 4, धनबाद में 3, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 27, गोड्डा में 1, गुमला में 7 हजारीबाग में 2, जामताड़ा में 1, खूंटी में 1, कोडरमा में 3, लोहरदगा में 2, रामगढ़ में 5, रांची में 47 साहिबगंज में 12 सिमडेगा में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 एक्टिव मरीज मिले हैं।
रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 1 अप्रैल से दिन की उड़ानों पर ब्रेक लग जाएगा। लगभग एक महीने तक यह पाबंदी लगी रहेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि रनवे की मरम्मत का काम आखिरी चरण में है। होली के बाद इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके मद्देनजर यह बदलाव किया जा रहा है। विनोद ने बताया कि इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक अनुमति नहीं मिली है लेकिन इसी पूरी उम्मीद है कि अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि हालांकि इस कार्य से फ्लाइट की संख्या में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। केवल उनकी टाइमिंग को री-शेड्युल कर दिया जाएगा। विमान कंपनियाें से कहा गया है कि वे सुबह 6 से 10 और शाम 6 से रात 11 बजे तक आवागमन के समय काे एडजस्ट करें, क्याेंकि काम के दाैरान विमानाें काे उतरने की इजाजत नहीं हाेगी। इंडिगाे, गाे एयरवेज, एयर एशिया, एयर इंडिया की विमानें रांची से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और काेलकाता के लिए उड़ानें भरती हैं। फिलहाल रांची एयरपोर्ट से 20 फ्लाइट्स रोज उड़ान भरती हैं। लॉकडाउन के कारण रांची एयरपोर्ट के रनवे मरम्मत का काम बाधित हुआ था। इस काम को पिछले साल मई महीने में ही किया जाना था। रनवे की रिकारपेटिंग के अंतिम चरण की कार्य प्रक्रिया बहुत जटिल है। इ से करने के लिए एक निश्चित तापमान और निश्चित प्रकाश की जरूरत होती है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse