टीम एबीएन, पटना। रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए बिफरे छात्रों ने बिहार के अलग-अलग जिलों में जमकर हंगामा किया। दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर बक्सर और बिहार शरीफ में छात्रों के हुजूम ने रेलवे ट्रैक जाम कर हंगामा किया तो मुजफ्फरपुर में गोंदिया एक्सप्रेस को रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने के साथ लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। मंगलवार सुबह छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पटना-वाराणसी रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। दो ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी रहीं। इटाढ़ी गुमटी पर भी एक ट्रेन खड़ी थी। बिहार शरीफ स्टेशन पर छात्रों का हुजूम ट्रैक पर खड़ा हो गया। इससे दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही।दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक पर जगह-जगह ट्रेनें खड़ी हो गईं। कई ट्रेनों का रूट बदला गया तो कई का परिचालन घंटों बाद हुआ। बिहार और रेलवे पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां भांजीं। इसमें कई छात्र घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। छात्रों के आंदोलन को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद का भी समर्थन मिल रहा है।
टीम एबीएन, विक्रमगंज (पटना)। स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ पर 22 जनवरी, शनिवार को सत्यम शिवम सुंदरम स्कूल ने सत्यानंद योग मिशन के अध्यक्ष स्वामी मुक्तरथ जी के निर्देशन में सूर्य नमस्कार कर अमृत महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तरथ जी के साथ, सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के चेयरमेन शंकर कुमार, सचिव ओम नारायण, देश के जाने-माने वैज्ञानिक राहुल कुमार, एवं प्राचार्य अभिमन्यु मिश्रा तथा आॅनलाइन जुड़े 25 विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों ने जूम-एप, फेसबुक के जरिये दस चक्र सूर्य नमस्कार करके कुल 1200 चक्र अभ्यास पूरा किया। स्वामी मुक्तरथ ने खासकर शिक्षकों के साथ अनुशासन की व्याख्या करते हुए बताया कि अनुशाशन किसी पर बल पूर्वक थोपा नहीं जा सकता है और न ही बलपूर्वक अनुशासन कराने से किसी में वैचारिक या चारित्रिक परिवर्तन लाया जा सकता है। योग शास्त्र में महर्षि पतंजलि ने योग की शुरुआत ही अनुशासन से किया है- अथ योगानुशासनम। यहां अनुशासन का मतलब स्वयं को अनुशासित करना बताया गया है। स्वामी जी ने सभी प्राचार्यों और शिक्षकों को सलाह दी कि बच्चों को विद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ होने के पूर्व नाड़ीशोधन प्राणायाम और कक्षा के अंत में भ्रामरी प्राणायाम करायें। इससे बच्चों की एकाग्रता भी बढ़ेगी और अनुशासन भी आयेगा। उक्त जानकारी सत्यानंद योग मिशन, रांची के अध्यक्ष आचार्य मुक्तरथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
एबीएन डेस्क। बिहार भाजपा की कोर कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता व संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया की मौजदूगी में हुई बैठक में स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में अपने कब्जे वाली सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने पर मुहर लगा दी। बैठक में यह भी तय हुआ कि घटक दल जदयू के साथ 13-11 के फॉर्मूले पर अब बात की जाएगी। जदयू-भाजपा के बीच पहले भी एक दौर की बातचीत हो चुकी है। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शुक्रवार की शाम ही दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद अपनी सभी 13 सीटिंग सीटों पर चुनाव लड़ने का स्पष्ट संकेत दे दिया था। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री क्रमश: तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वरिष्ठ पार्टी नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, डॉ प्रेम कुमार, मंत्री शाहनवाज हुसैन व सम्राट चौधरी, विधान पार्षद नवल किशोर यादव व राजेन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में हुई कोर कमेटी ने भी यह सभी सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार देने पर मुहर लगायी। चूंकि अभी यह नहीं तय हुआ है कि गठबंधन में कौन-सी सीटों पर कौन दल लड़ेगा, इसलिए कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा नहीं हो पायी।
एबीएन डेस्क। बिहार के 18 से अधिक शहरों में न्यूनतम पारा जम्मू से भी कम रिकॉर्ड किया गया। बिहार के इन शहरों में जम्मू के मुकाबले दो से तीन डिग्री तक तापमान में अंतर देखा गया। भारी ठंड झेल रहे राज्य के प्रमुख शहरों में पटना, गया, पूर्णिया, छपरा आदि शामिल हैं। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को जम्मू का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पूर्णिया में 9.5 डिग्री, छपरा में 8.3 डिग्री, दरभंगा में 9.4 डिग्री, मोतीहारी में 7.6 डिग्री, शेखपुरा में 9.2 डिग्री, सीतामढ़ी के पुपरी में 8.8 डिग्री, अररिया में नौ डिग्री, औरंगाबाद में 7.9 डिग्री, बेगूसराय में 9.8 डिग्री, हरनौत में 8.4 डिग्री, समस्तीपुर के पूसा में 8 डिग्री और सहरसा के अगवानपुर में 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इन शहरों के अलावा बिहार के कई शहर ऐसे हैं, जिनका डेटा देर शाम तक मौसम विभाग को प्राप्त नहीं हो सका था, जहां कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही। देहरादून में भी न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा। इस हिसाब से बिहार के दर्जनभर शहर देहरादून से भी ठंडे रहे। हालांकि अब न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से अगले 24 घंटों में इन शहरों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। राज्य के कई शहरों में जम्मू के आसपास तापमान रहा, उनमें भागलपुर में 10.6 डिग्री, वाल्मिकीनगर में 10.8 डिग्री, सुपौल में 10.6 डिग्री, बक्सर में 10.3 डिग्री, कटिहार में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। यह हाल तब है जब बिहार के इन शहरों के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटों में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। मौसमविदों का कहना है कि सालभर में ऐसे हालात एक दो बार बनते हैं, जब पर्वतीय प्रदेशों से न्यूनतम तापमान में मैदानी इलाकों में कमी देखी जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पर्वतीय प्रदेशों में पश्चिमी विक्षोभ से उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से तब बारिश हो रही होती है और उस समय मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का प्रभाव बना होता है। एक-दो दिनों बाद स्थिति में बदलाव के आसार हैं। मौसमविदों के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर शहरों का तापमान ऊपर चढ़ेगा और यह अंतर घट जाएगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse