बिहार

View All
Published / 2024-04-03 23:37:50
कैंसर पीड़ित सुशील मोदी ने पीएम को दी जानकारी

  • बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को कैंसर, कहा-6 महीने से लड़ रहा हूं, पीएम को सब बता दिया

एबीएन सेंट्रल डेस्क। भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को कैंसर हुआ है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं।

अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदा आभारी और सदैव समर्पित रहूंगा।

Published / 2024-03-22 14:58:03
सुपौल : पुल गिरने से एक की मौत, कई घायल

  • बिहार में बन रहे देश का सबसे बड़े पुल का हिस्सा ध्वस्त
  • तीन पिलर का गर्डर गिरा, 1 की मौत

टीम एबीएन, सुपौल/ पटना। बिहार के सुपौल में बन रहा देश का सबसे बड़ा बकौर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पुल का तीन पिलर का गर्डर गिरा है। 

घटना सुबह के करीब सात बजे की बतायी जा रही है। इस घटना में कई मजदूरों के दबने की खबर है, जिसमें से 1 की मौत हो गयी है, वहीं अन्य का रेस्क्यू किया जा रहा है। बकौर पुल के निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपये की बतायी जा रही है।

कई मजदूर दबे

कोसी नदी पर भारत माला परियोजना के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। तभी अचानक पिलर संख्या 153 और 154 के बीच का 3 सेगमेंट क्रेन से छूटकर गिर पड़ा। इस घटना में पुल पर काम कर रहे बंगाल के कई मजदूर दब गये अभी कितने लोग इस हादसे की चपेट में आये हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।

हादसे के बाद पुल निर्माण के अधिकारी फरार

हादसे के बाद पुल पर काम कर रहे पुल के अधिकारी-कर्मचारी फरार हो गये हैं। बाकी जो इस हादसे की चपेट में आये उन्हें स्थानीय लोगों ने बाइक के जरिए अस्पताल पहुंचाया। एक स्थानीय के मुताबिक अब तक वो लोग 15 से 20 लोगों को बाइक के माध्यम से अस्पताल पहुंचा चुके हैं।

स्थानीय लोगों का दावा

स्थानीय लोगों ने 35-40 लोगों के मरने का दावा किया है। उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक मौके पर पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है। पुल गिरने की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुल पर काम कर रहे स्टाफ के भाग जाने से भी लोग गुस्से में हैं।

Published / 2024-03-20 22:08:14
कांग्रेस पार्टी में हुआ पप्पू यादव की पार्टी का विलय

पप्पू यादव की जनाधार पार्टी का कांग्रेस में विलय

एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे बिहार के प्रमुख नेता पप्पू यादव की जन आधार पार्टी का बुधवार को कांग्रेस में विलय हो गया। 

कांग्रेस की बिहार की प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश, पार्टी के संचार विभाग विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री यादव और उनके पुत्र सार्थक यादव को अंग वस्त्र पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। श्री यादव के साथ ही उनके कई समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गये। 

श्री प्रकाश ने श्री यादव का समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और कहा कि उनके आने से कांग्रेस मजबूत होगी और इंडिया गठबंधन को भी बिहार में मजबूती मिलेगी। 

श्री यादव ने कहा कि जनाधार पार्टी सेवा संघर्ष और न्याय पर विश्वास करती है। वह पांच बार लोकसभा सदस्य और एक बार विधानसभा के सदस्य रहे लेकिन उनकी विचारधारा पूरी तरह से कांग्रेस की रही है। इस विचारधारा से उन्हें हमेशा ऊर्जा मिलती रही है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक मजबूत नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि वह मोदी सरकार के खिलाफ सबसे सशक्त आवाज है। 

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सबसे सशक्त नेता बताया और कहा कि वह जिस तरह से देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 4000 किमी पैदल चले हैं वह अद्भुत क्षमता किसी और में नहीं है। उनका कहना था कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का अपना करिश्मा है और उनका व्यक्तित्व सबको आकर्षित करता है।

Published / 2024-03-20 21:04:26
बिहार : प्राइमरी टीचर बहाली का जानें क्या है लास्ट डेट

प्राइमरी टीचर के पद पर निकली बंपर भर्ती, ये है लास्ट डेट, जानिये आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स 

एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। बिहार शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर भर्ती  के 4247 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुखद खबर है। बिहार शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर भर्ती  के 4247 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

इसके आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार 2 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित होगी।

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 750 रुपए फीस देने होंगे। वहीं, एसटी-एससी के लिए  200 आवेदन शुल्क रखा गया है।

आयु सीमा

प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए 25 से  58 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी, इससके साथ ही सभी वर्गों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन के साथ-साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए।  इसके साथ ही अनुभव होना अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुले।  
  • वहां पर Recruitment Section का चयन करें।
  • इसके बाद अब आपके सामने https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home  का लिंक होगा। जिसका चयन करें।
  • अब आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुलेगा। 
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही सही भरे।
  • अब अपने सारे आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Published / 2024-03-20 20:59:17
बीपीएससी ने रद्द की 15 मार्च को हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी

एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। दरअसल 15 मार्च को बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा ली थी, जिसके बाद इस परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आए थे। 

इस मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही है और परीक्षा में हुए पेपर लीक समेत सेटिंग करने वाले गिरोह को लेकर लगातार बिहार पुलिस नये-नये खुलासे कर रही थी। पुलिस का कहना है कि परीक्षा के पहले ही सेटर गैंग द्वारा पेपर को आउट कर दिया गया था और कई परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर भी मुहैया करा दिया गया था। 

पेपर लीक में एक बड़े गैंग का हाथ सामने आया है। सेटिंग करने वाले गैंग ने परीक्षार्थियों से 10-10 रुपये तक लिये थे। बिहार पुलिस की टीम ने इस प्रकरण में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसके बाद आयोग द्वारा अंतत: परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। 

इस संबंध में बीपीएससी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें 15 मार्च को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। 15 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 

परीक्षा रद्द होने से निश्चित रूप से अभ्यर्थियों को मायूसी हाथ लगेगी। देखना होगा कि 15 मार्च की परीक्षा को रद्द करने वाला आयोग परीक्षा की नयी तारीखों का ऐलान कब करता है।

Published / 2024-03-19 21:52:35
खादी के संग रंगों का त्योहार मनायेगा बिहार

पटना के खादी मॉल में बच्चों, व्यस्क एवं महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक ट्रेंडी ड्रेस उपलब्ध

मंदिर के फूलों से तैयार ईको-फ्रेंडली गुलाल से त्वचा की रंगत रहेगी बरकरार 

एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। आगामी होली को लेकर पूर्वी गांधी मैदान स्थित खादी मॉल,पटना पूरी तरह से सजकर तैयार है। इस बार रंगों का त्योहार, खादी के संग मनाएगा बिहार थीम पर पूरे खादी मॉल को सजाया गया है। होली के विशेष अवसर पर खादी मॉल में बच्चों, व्यस्क एवं महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक ट्रेंडी ड्रेस उपलब्ध है जिसपर 30 प्रतिशत की भारी छूट भी मिल रही है।

इस संबंध में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि खादी के कपड़े हमेशा से होली के परंपरागत पोशाक रहे हैं। खादी की ड्राई होने की गुणवत्ता की वजह से सदियों से लोग होली पर खादी के कपड़े पहनते आ रहे हैं। होली के विशेष थीम पर इस बार रंगीन खादी के परिधान और हस्तनिर्मित वस्तुओं का खादी मॉल में भरमार है। 

पुरुषों के लिए फैशनेबल कुर्ता-पजामा, तो महिलाओं के लिए चिकनकारी कुर्ती और हैंडलूम साड़ियां भी उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य होली पर वर्षों से चली आ रही खादी वस्त्र पहनने की परंपरा को जीवंत रखना और नागरिकों को ईको-फ्रेंड्ली होली मनाने के प्रति जागरुक करना है।

दिव्यांगों ने मंदिर परिसर में उपलब्ध फूलों से बनाया हर्बल गुलाल

होली को ध्यान में रखते हुए खादी मॉल में ईको-फ्रेंडली टी24 हर्बल गुलाल भी उपलब्ध है। इस हर्बल गुलाल को टी24 डिसेबिलिटी फाउंडेशन, कंकड़बाग के दिव्यांग सदस्यों ने मंदिर परिसर में उपलब्ध फूलों से तैयार किया है। इस गुलाल में नेचुरल खुशबू है। हर्बल गुलाल होने के कारण त्वचा की रंगत को भी बरकरार रखेगा।

इस हर्बल गुलाल की खास बात यह है कि इसके निर्माण की प्रक्रिया के कारण यह पर्यावरण अनुकूल है। इसके अलावा ग्रामीण उद्योग के तहत निर्मित मिठाइयां, लड्डू और अन्य सूखा नाश्ता भी बिक्री हेतु उपलब्ध है। अब ग्राहक कपड़ों से लेकर खाने की सामग्री तक सब एक छत के नीचे ही खरीद सकते हैं।

खादी वस्त्रों के बिना अधूरा है होली का त्योहार

खादी मॉल में खादी कपड़ों की खरीदारी करने आए एक निजी कंपनी के कार्यकारी अधिकारी प्रणव शर्मा ने कहा कि होली खादी के कपड़ों के बिना अधूरा है। होली पर खादी के कपड़े पहनना मात्र एक परंपरा नहीं, बल्कि एक समझदार चयन भी है। देश के सभी लोगों को खादी वस्त्र ही धारण करना चाहिए, क्योंकि खादी कपड़ों में आराम महसूस होता है। 

उन्होंने बताया कि इस बार वह कुर्ता खरीदने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत में एक बार फिर अपने पूरे परिवार के साथ कपड़ों की खरीदारी करने खादी मॉल आयेंगे।

Published / 2024-03-15 19:58:25
पूर्व मंत्री तेजप्रताप अस्पताल में भर्ती

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी

लो ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती 

एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गयी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप को लो ब्लड प्रेशर व सीने में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। 

डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बताया जा रहा हैं कि उन्हें पटना के राजेंद्र नगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं।

Published / 2024-03-05 21:05:34
बिहार : गया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

एबीएन न्यूज नेटवर्क, गया। बिहार के गया में भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें  दो पायलट सवार थे। एक महिला सहित पायलट मामूली चोटें आयी। 

हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि हेलीकॉप्टर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) का है और नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर था। यह घटना बोधगया उपमंडल के कंचनपुर गांव में घटी। 

ग्रामीणों ने कहा कि जब हेलीकॉप्टर एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उस समय दो पायलट उसके अंदर थे। ग्रामीणों ने दोनों पायलटों को बचाने में मदद की और बाद में स्थानीय पुलिस और ओटीए को घटना की जानकारी दी। ओटीए अधिकारी गांव पहुंचे और दोनों पायलटों को इलाज के लिए बेस कैंप ले जाया गया।

Page 4 of 50

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse