मनोरंजन

View All
Published / 2021-03-31 12:06:17
इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर

देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी के राजवीर देओल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। ये हैं सनी देओल के छोटे बेटे- राजवीर। इस बात की जानकारी खुद धर्मेन्द्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। राजवीर से पहले उनके भाई करन देओल फिल्म इंडस्ट्री में आ चुके हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास थी। धर्मेन्द्र ने राजवीर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मेरा पोता राजवीर का फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है, अवनीश बड़जात्या के डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ। मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं कि इन दोनों बच्चों को भी उतना ही प्यार दीजिएगा जितना आपने मुझे दिया है। गुड लक और गॉड ब्लेस। वहीं फिल्म के डायरेक्टर अवनीश का कहना है कि राजवीर की आंखें बोलती हैं।

Published / 2021-03-31 11:18:19
रणवीर और आलिया को लेकर फिल्म बनायेंगे करण जौहर

करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में साथ नजर आयी थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। करण जौहर इस जोड़ी को अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है ये फिल्म इस साल जून और जुलाई के महीने में फ्लोर पर चली जाए। फिल्म की शूटिंग इंडिया के कई स्थानों पर की जाएगी। रणवीर और आलिया जल्द ही फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सर्कस की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

Published / 2021-03-30 12:07:23
5 फिल्मों पर बैक टू बैक काम कर रही हैं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडीज लगभग एक साल से लगातार काम कर रही हैं। यही वजह है कि जैकलीन फर्नांडीज अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए एक सेट से दूसरे सेट के बीच कश्मकश कर रही हैं। 2021 की सबसे मजबूत लाइनअप के साथ, जैकलीन फर्नांडीज निश्चित रूप से बेस्ट लाइफ जी रही हैं। अपनी आगामी परियोजनाओं पर जैकलीन ने एक प्रमुख प्रिंट पब्लिकेशन के साथ साझा किया,एक साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना और शूटिंग करना, एक मैड फेज़ रहा है। सभी त्योहार सेट पर कास्ट और क्रू के साथ मनाए गए हैं। मैंने पिछले साल के अंत में भूत पुलिस के लिए पहाड़ों में शूटिंग शुरू की थी और फिर सर्कस की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया था। उसके बाद, मैं बच्चन पांडे के लिए राजस्थान गयी थी और अब, राम सेतु की बारी है।

Published / 2021-03-30 11:10:29
अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगी रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार पर्दे पर काम करने जा रही हैं। रश्मिका और अमिताभ फिल्म गुडबॉय में साथ नजर आने वाले हैं।अमिताभ बच्चन के एक ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए नई फिल्म गुडबॉय के बारे में भी बताया था। बताया जा रहा है कि गुडबाय की शूटिंग 5 अप्रैल या 6 से शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म के मुख्य पार्ट की शूटिंग चंडीगढ़ में होगी, साथ ही शहर के कुछ हिस्सों को मुंबई के एक स्टूडियो में बनाया गया है। पहले शेड्यूल के लगभग एक महीने तक चलने की उम्मीद है, जिसके बाद कलाकार अलग अलग कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ और हरिद्वार चले जाएंगे। गुडबॉय का निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।

Published / 2021-03-29 05:29:35
प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में सास ससुर संग इस अंदाज में मनाई होली

देशभर में होली का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं। हालांकि, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। ऐसे मं सभी अपने-अपने घरों में खूब मस्ती कर रहे हैं। होली का पर्व हो तो फिल्मी सितारें भला कहां पीछे रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इन्होंने रंगों में सराबोर अपनी तस्वीरें डालकर धमाल मचा रखा है। एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही ये तरह-तरह की रंग-बिरंगी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी विदेश में अपने ससुराल वालों के साथ होली मनाई।

Published / 2021-03-27 11:47:22
लंबे ब्रेक के बाद बॉलिवुड में लौट रहीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनैशनल स्टार बन चुकी हैं। पिछले काफी समय से प्रियंका भारत भी नहीं आई हैं। बॉलिवुड में प्रियंका के फैन्स उनकी अगली हिंदी फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आए थे। यह फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई थी और तभी से प्रियंका के फैन्स उनकी बॉलिवुड मूवी का इंतजार कर रहे हैं। अब प्रियंका ने बता दिया है कि वह कब अगली बॉलिवुड फिल्म करने जा रही हैं। प्रियंका ने हाल में अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर क्यूएनए सेशन रखा। प्रियंका ने ट्वीट करके अपने फैन्स को इस सेशन में इन्वाइट किया। उन्होंने लिखा, सेट पर ब्रेक ले रही हूं। कौन जल्दी से सवाल पूछने आ रहा है। इसके बाद प्रियंका के फैन्स ने उनसे काफी सवाल पूछे। इसी सेशन में एक फैन ने पूछा कि प्रियंका की अगली बॉलिवुड मूवी कब आएगी तो इसके जवाब में प्रियंका ने लिखा, अगले साल। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की कुछ दिनों पहले फिल्म द वाइट टाइगर रिलीज हुई थी जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं। प्रियंका ने यह फिल्म को-प्रड्यूस भी की थी। अब वह अपनी अगली फिल्म टेक्स्ट फॉर यू में नजर आएंगी। इसके अलावा वह कियानू रीव्स के साथ मैट्रिक्स 4 में भी नजर आएंगी।

Published / 2021-03-27 11:21:46
शाबास मिट्ठू के लिये कड़ी मेहनत कर रही है तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म शाबास मिठ्ठू के लिये कड़ी मेहनत कर रही है। तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोज, वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म शाबाश मिट्ठू के सेट से अपने एक शानदार फोटो को शेयर किया है, जिसमें वो नेट सेशन के दौरान प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में तापसी क्रिकेट हेलमेट लगाए हाथ में क्रिकेट ग्लब्स पहनती नजर आ रही हैं।

Published / 2021-03-27 11:17:26
विक्रम वेधा में गैंग्स्टर का किरदार निभायेंगे ऋतिक रौशन

ऋतिक रौशन फिल्म विक्रम वेधा में गैंग्स्टर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। बॉलीवुड में चर्चा है कि ऋतिक रौशन ने दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक के लिए हां कह दिया है और फिल्म में ऋतिक रोशन एक विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक वेधा यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इस साल गर्मियों में शुरू हो जाएगा। एक ओर विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे।

Page 75 of 77

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse