एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। फ्रांस की प्रतिष्ठित लक्जरी फैशन हाउस डिओर ने ग्लोबल फैशन आइकन, अभिनेत्री और निर्माता सोनम कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सोनम कपूर अब मारिया ग्राजिÞया चिउरी द्वारा तैयार की गई डिओर की कलेक्शंस का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अपने नये एंबेसडर के रूप में डिओर के साथ अपनी साझेदारी पर बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा कि यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि मैं डिओर की कहानी का हिस्सा बन रही हूं, जो फैशन की दुनिया में रचनात्मकता और एलिगेंस को फिर से परिभाषित कर रहा है।
उनकी प्रत्येक कलेक्शन बारीक कारीगरी और धरोहर का उत्सव है, जो मेरे स्टाइल के साथ गहरे स्तर पर मेल खाता है। यह साझेदारी डिओर और भारत के बीच सांस्कृतिक समन्वय का एक और महत्वपूर्ण कदम है, और मैं उत्साहित हूं कि हम इसे आगे कहां ले जायेंगे।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान महान पार्श्वगायक किशोर कुमार की बायोपिक में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान इन दिनों सितारे जमीन पर में काम कर रहे हैं। चर्चा है कि निर्देशक अनुराग बसु ने आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक फिल्म आॅफर की है। इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि किशोर कुमार की बायोपिक निर्देशक अनुराग बसु और निर्माता भूषण कुमार के दिल के काफी करीब है। दोनों इस कहानी को बेहतरीन अंदाज में दुनिया के सामने रखना चाहते हैं। आमिर खान भी किशोर कुमार के बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें अनुराग बसु का विजन बहुत पसंद आया। इससे पहले, ऐसी खबरें आयी थी कि रणबीर कपूर, किशोर कुमार का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। महानायक अमिताभ बच्चन को वड़ा पाव बेहद पसंद है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16, के आने वाले एपिसोड में, गुजरात निवासी कला और शिल्प और संगीत की शिक्षिका, प्रतियोगी हर्षा उपाध्याय हॉट सीट पर बैठेंगी।
खाने से संबंधित सवाल के बाद एक खुशनुमा बातचीत के दौरान, हर्षा उपाध्याय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या उन्हें चूरमा पसंद है, जिस पर उन्होंने हंसते हुए खुलासा किया कि भले ही उन्होंने सभी व्यंजनों का स्वाद न चखा हो, लेकिन एक स्नैक उन्हें बेहद पसंद है- वड़ा पाव!
उन्होंने कहा, उससे बढ़ कर कोई चीज नहीं है, छोटा सा है पर लेकिन इतना बढ़िया है... हर जगह मिलता है। सिर्फ देश में ही नहीं पर विदेश में भी। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
एबीएन सेंट्रल डेस्क। मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। फेमिना मिस इंडिया 2024 को अपना विजेता मिल गया। मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया 2024 बन गयी हैं। उन्हें वर्ष 2023 की विजेता रही चुकीं नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया।
निकिता अब वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। फिनाले की शुरुआत टॉप 30 स्टेट विनर्स के परिचय के साथ फैशन सीक्वेंस से हुई। दादरा और नगर हवेली (केंद्र शासित प्रदेश) की रेखा पांडे को फेमिना मिस इंडिया 2024 की फर्स्ट रनरअप का ताज पहनाया गया और गुजरात की आयुषी ढोलकिया ने फेमिना मिस इंडिया 2024 की सेकंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।
निकिता पोरवाल, रेखा पांडे और आयुषी ढोलकिया को नेहा धूपिया ने फूलों का गुलदस्ता देते हुए सम्मानित किया। शीर्ष 15 प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तर खंड में अंतिम परीक्षा का सामना करना पड़ा, जिसमें डिजाइनर निकिता म्हसालकर, अभिनेत्री संगीता बिजलानी, निर्देशक अनीस बज्मी, अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन नेहा धूपिया, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और निर्देशक मधुर भंडारकर शामिल थे।
फिनाले कोराघव जुयाल और गायत्री भारद्वाज के प्रदर्शन ने और भी रोशन कर दिया। संगीता बिजलानी ने ग्लैमरस अवतार में अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं नेहा धूपिया ने भी समारोह में चार चांद लगाए।फेमिना मिस इंडिया की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मिस इंडिया संगठन ने एक विशेष संगीत राइज आफ क्वीन भी लॉन्च किया।
एक्टर नहीं बनना चाहती हैं नव्या नवेली नंदा
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा एक्टर नहीं बनना चाहती हैं। नव्या नवेली नंदा शोबिज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद, नव्या का बहुत बड़ा फैनबेस है। उनका पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या अपने दो सफल सीजन के साथ हिट रहा है। नव्या अपने पिता निखिल नंदा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गयी हैं।
नव्या नवेली नंदा हाल ही में इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से उनकी पसंद का है। चाहे मैं किसी भी बैकग्राउंड से आती हूं, मैं हमेशा से यही करना चाहती थी। मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं जो आज मेरी रियलिटी हैं। भारत में कई लोगों के लिए ये रियलिटी नहीं है। मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी।
नव्या नवेली नंदा ने ये भी बताया कि आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लेने के बाद उन्होंने ट्रोलिंग से कैसे डील किया था। नव्या ने कहा, मैं वास्तव में लोग जो कहते हैं उसका बुरा नहीं मानती। मेरे लिए फीडबैक देखना जरूरी है, यह मुझे एक बेहतर इंसान, एक बेहतर एंटरप्रेन्योर और एक बेहतर भारतीय बनायेगा।
मैं इसे स्वीकार करती हूं मैं एक बहुत ही अलग रियलिटी से आई हूं। लोगों के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ होगा। हालांकि, मैं उसके गोल्स और एंबीशन पर फोकस नहीं करती हूं कि लोग क्या नेगटिवली कहते हैं, मैं इसका इस्तेमाल अपनी जर्नी को बेस्ट बनाने में करती हूं।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। जिन्दगी से हार ना माननेवाले और गरीबी का कहर टूटने के बाद और सालों की मेहनत के बाद गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को ऐसे अनेक फिल्मी मिले हैं, अवार्ड इंडिया ईकोन सन्मान महासोहला अवॉर्ड अमरदीप बालविकास फाउंडेशन महाराष्ट्र लोक कल्याणकारी सेवा संस्था राज्यस्तरीय अमरदीप कतुॅत्व गौरव पुरस्कार तारीख 22/09/2004 न्यू मुम्बई वाशी मै गुलाब सलाट एक्शन ऐक्टर को मीला है Special Thank you NASIR KHAN SIR जय हिंद अवार्ड जलाज बोलिवूड एकेडमी & Film मेकिंग स्टूडियो Film प्रोडक्शन हाउस अवार्ड मिला।
राष्ट्रीय एकात्मता परिषद टि.ऐम.जी. अनमोल कार्य गौरव पुरस्कार मीला भारत का सबसे पत्रकार संगठन इन्डिया फेडरेशन ओफ वर्किग जर्नलिस्ट भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ नई दिल्ली ऐमपी जबलपुर दीया गया है अवार्ड NATIONAL एचिवमेट मुंबई से मिला पुरस्कार दिल्ली बॉलीवुड सीने रिपोर्टर अवार्ड नागपुर गौरव महाराष्ट्र पुरस्कार मुंबई जनगौरव कार्य दर्पण पुरस्कार दिया गया। वडोदरा सीने मीडिया अवार्ड वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड से नवाजा है गुलाब का जीवन परिचय गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है।
गुलाब के माता पिता बहुत ही गरीब थे और उनका पूरा जीवन चारपाई के तंबू में गुजार दिया था, लेकिन गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट एक हाथ मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में थे और उसमें एक नाम था गुलाब सलाट का जो 8 वर्ष की उम्र से ही फिल्म बॉलीवुड का लगाव था कि मैं एक बार फिल्मों में काम करूंगा पापा को यह बोला था पापा ने वही बात को लेकर मेहनत करना चालू कर दिया।
रात दिन मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अकैडमी में जॉइनिंग करवा दिया मार्शल आर्ट कराटे ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल मै करीबन 5 साल लगातार मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कराटे मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की और गुलाब अपने डांस की कड़ी मेहनत कर कर बाग बगीचों में प्रैक्टिस करते थे बिना मास्टर के जिमनास्टिक और डांस की ट्रेनिंग लेने गये हैदराबाद वहां से कड़ी मेहनत कर कर 1 साल के बाद डिग्री मिली पिता तम्मा भाई का देहांत हो गया।
पिता के जाने के बाद हालात ऐसे थे आनंद रामनगर की स्कूल में पढ़ाई करने जाते थे मैत्री विद्यालय रामनगर हालात ऐसे थे आठवीं कक्षा तक पढ़ाई छोड़ना पड़ा घर में काफी परेशानियां बढ़ने लगी हर जगह जगह हर स्टेट में गए गुलाब और फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर से अपने काम के लिए गुजारिश की लेकिन नाकाम रहा अपने शहर वापस आए और फिर अपनी ट्रेनिंग करना चालू कर दिया।
अपने पापा का शहर का नाम रोशन करुंगा हिम्मत नहीं हारे किस्मत ऐसी जगी किस्मत सीरियल जय जय जग जननी दुर्गा मां जय बजरंगबली फिल्म में काम करने की शुरुआत सीरियल से हुई छोटी बड़ी 17 फिल्मों में काम मिला हिंदी गुजराती भोजपुरी गुलाब रात दिन कम से कम 8 घंटा मेहनत और प्रैक्टिस लगातार कराटे मार्शल आर्ट जिमनास्टिक योगा बॉडी स्टंट ब्रेक डांस लाठी नानचाकू तलवार राइफल शूटिंग एवं फिल्मी एक्टिंग करते थे अपने फिल्म के गुलाब एक्शन एक्टर अपने पिता का नाम रोशन करने का सपना बहुत जल्द पूरा करूंगा आज गुलाब सलाट ऐक्शन ऐक्टर नाम मीडिया के वजह से पूरे भारत में अपनी एक अच्छी पहचान बनायी है।
एबीएन सेंट्रल डेस्क। अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2: द रूल सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित फिल्म है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स आफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म में सामंथा प्रभु का आइटम सॉन्ग ओ अंतवा मावा... दर्शकों को काफी पसंद आया था। ऐसे में इस हिट आइटम सॉन्ग के बाद अब दर्शकों को फिल्म के दूसरे पार्ट में भी धमाकेदार आइटम सॉन्ग की उम्मीद है।
कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि तृप्ति डिमरी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग करती नजर आयेंगी। कहा जाता है कि उन्होंने इस गाने के लिए आडिशन दिया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि उसे अस्वीकार कर दिया गया है। रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आने के बाद तृप्ति डिमरी कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
फिलहाल तृप्ति डिमरी राजकुमार राव के साथ फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आयेंगी। तृप्ति ने पुष्पा 2: द रूल के आइटम सॉन्ग के लिए आडिशन दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को रिजेक्ट कर दिया है। हालांकि, अभी तक रिजेक्शन की वजह सामने नहीं आयी है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के आइटम सॉन्ग के लिए तृप्ति के साथ जान्हवी कपूर का नाम भी सामने आ रहा था।
दर्शक पिछले कई दिनों से फिल्म पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म पुष्पा भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। साथ ही इस फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए। इसलिए, पुष्पा 2: द रूल में दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते, वे फिल्म के गाने के लिए सही अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि सामंथा प्रभु फिल्म में कैमियो कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने किरदार को एक अलग लेवल पर ले गये हैं। इस फिल्म को आकर्षक बनाने के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स आॅफिस पर 267.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। अनिता एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द भुवनेश्वर में की जायेगी। जिसमें फिल्म अभिनेता नवीन मोहंती और अभिनेत्री पलक लहारे मुख्य रूप से नजर आयेंगे। म्यूजिक वीडियो झारखंड की क्षेत्रीय भाषा खोरठा में हैं। वहीं लघु फिल्म हिंदी भाषा में होगी। नवीन मोहंती की कई फिल्में रिलीज के कगार पर हैं। वहीं नायिका पलक की कई छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
अभिनेता नवीन ने बताया कि काफी समय से म्यूजिक वीडियो करने की योजना थी।जो जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्मों का अलग ही अनुभव हैं। लेकिन दर्शकों से लगातार जुड़े रहने के लिए खाली समय में म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्में भी करता हूं। वहीं अभिनेत्री पलक ने कहा कि नवीन मोहंती के साथ काम करना यह पहला अनुभव हैं और उम्मीद हैं दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आयेगी।
म्यूजिक वीडियो व लघु फिल्में दर्शकों के पसंद के अनुसार तैयार की जायेगी। ज्ञात रहें आगामी समय में नवीन और पलक की जोड़ी बड़े परदे पर भी नजर आयेगी। म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्में करने के बाद दोनों साथ में उड़िया फिल्म भी करेंगे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse