मुग्धा गोडसे अपनी आने वाली फिल्म नॉट रीचेबल में ज़ैब भट के साथ नजर आयेगी। मोबाइल फ़ोन के दौर में शायद ही कोई शख़्स होगा जो नॉट रीचेबल नामक शब्द से वाकिफ़ नहीं होगा। अब इसी नॉट रीचेबल नाम से एक फ़िल्म का ऐलान किया गया है। इस फ़िल्म में मुग्धा गोडसे और शक्ति कपूर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे जबकि ज़ैब भट इस फिल्म में एक हीरो के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं । इस फिल्म का निर्माण वेव फिल्म प्रोडक्शन्स के तहत किया जा रहा है । मुग्धा गोडसे ने इस फिल्म में अहम रोल निभाने को लेकर अपनी खुशी जताई और कहा, मैं इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से सेट पर लौटने को बेहद खुश हूं ,इस फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक है और इसकी स्क्रिप्ट बेहद इंट्रस्टिंग है। मुग्धा ने नॉट रीचेबल में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म में मेरा रोल फिल्म के हीरो की बीवी का है. अपने पति की गुमशुदगी को लेकर एक बीवी की तमाम बेचैनियों से जुड़े जज़्बात को दर्शाने की कोशिश मैंने इस फिल्म में करनेवाली हूं। यह एक बेहद बढ़िया रोल है, मुझे खुशी है कि फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत और निर्माता इम्तियाज़ भट्ट ने मुझे इस रोल के लिए चुना।
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बप्पी लहरी के संक्रमित होने की जानकारी उनकी बेटी रीमा ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी थी। उनकी फैमिली ने बीते कुछ दिनों में बप्पी लहरी के टच में आए सभी लोगों से अपना एहतियातन कोविड-19 टेस्ट कराने का आग्रह भी किया है। वहीं अब बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। बप्पी लहरी के संक्रमित आने के बाद उनके बेटे बप्पा लॉस एंजिल्स से मुंबई लौट आए हैं। हालांकि, वे अपने पिता से मिल नहीं पाएंगे। एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बप्पा ने कहा, "मेरे पापा अब ठीक हैं। लेकिन, वे ICU में भर्ती हैं। उन्हें बुधवार को कोरोना संक्रमण हुआ था।
देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी के राजवीर देओल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। ये हैं सनी देओल के छोटे बेटे- राजवीर। इस बात की जानकारी खुद धर्मेन्द्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। राजवीर से पहले उनके भाई करन देओल फिल्म इंडस्ट्री में आ चुके हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास थी। धर्मेन्द्र ने राजवीर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मेरा पोता राजवीर का फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है, अवनीश बड़जात्या के डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ। मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं कि इन दोनों बच्चों को भी उतना ही प्यार दीजिएगा जितना आपने मुझे दिया है। गुड लक और गॉड ब्लेस। वहीं फिल्म के डायरेक्टर अवनीश का कहना है कि राजवीर की आंखें बोलती हैं।
करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में साथ नजर आयी थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। करण जौहर इस जोड़ी को अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है ये फिल्म इस साल जून और जुलाई के महीने में फ्लोर पर चली जाए। फिल्म की शूटिंग इंडिया के कई स्थानों पर की जाएगी। रणवीर और आलिया जल्द ही फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सर्कस की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
जैकलीन फर्नांडीज लगभग एक साल से लगातार काम कर रही हैं। यही वजह है कि जैकलीन फर्नांडीज अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए एक सेट से दूसरे सेट के बीच कश्मकश कर रही हैं। 2021 की सबसे मजबूत लाइनअप के साथ, जैकलीन फर्नांडीज निश्चित रूप से बेस्ट लाइफ जी रही हैं। अपनी आगामी परियोजनाओं पर जैकलीन ने एक प्रमुख प्रिंट पब्लिकेशन के साथ साझा किया,एक साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना और शूटिंग करना, एक मैड फेज़ रहा है। सभी त्योहार सेट पर कास्ट और क्रू के साथ मनाए गए हैं। मैंने पिछले साल के अंत में भूत पुलिस के लिए पहाड़ों में शूटिंग शुरू की थी और फिर सर्कस की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया था। उसके बाद, मैं बच्चन पांडे के लिए राजस्थान गयी थी और अब, राम सेतु की बारी है।
रश्मिका मंदाना महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार पर्दे पर काम करने जा रही हैं। रश्मिका और अमिताभ फिल्म गुडबॉय में साथ नजर आने वाले हैं।अमिताभ बच्चन के एक ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए नई फिल्म गुडबॉय के बारे में भी बताया था। बताया जा रहा है कि गुडबाय की शूटिंग 5 अप्रैल या 6 से शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म के मुख्य पार्ट की शूटिंग चंडीगढ़ में होगी, साथ ही शहर के कुछ हिस्सों को मुंबई के एक स्टूडियो में बनाया गया है। पहले शेड्यूल के लगभग एक महीने तक चलने की उम्मीद है, जिसके बाद कलाकार अलग अलग कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ और हरिद्वार चले जाएंगे। गुडबॉय का निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।
देशभर में होली का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं। हालांकि, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। ऐसे मं सभी अपने-अपने घरों में खूब मस्ती कर रहे हैं। होली का पर्व हो तो फिल्मी सितारें भला कहां पीछे रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इन्होंने रंगों में सराबोर अपनी तस्वीरें डालकर धमाल मचा रखा है। एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही ये तरह-तरह की रंग-बिरंगी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी विदेश में अपने ससुराल वालों के साथ होली मनाई।
प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनैशनल स्टार बन चुकी हैं। पिछले काफी समय से प्रियंका भारत भी नहीं आई हैं। बॉलिवुड में प्रियंका के फैन्स उनकी अगली हिंदी फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आए थे। यह फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई थी और तभी से प्रियंका के फैन्स उनकी बॉलिवुड मूवी का इंतजार कर रहे हैं। अब प्रियंका ने बता दिया है कि वह कब अगली बॉलिवुड फिल्म करने जा रही हैं। प्रियंका ने हाल में अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर क्यूएनए सेशन रखा। प्रियंका ने ट्वीट करके अपने फैन्स को इस सेशन में इन्वाइट किया। उन्होंने लिखा, सेट पर ब्रेक ले रही हूं। कौन जल्दी से सवाल पूछने आ रहा है। इसके बाद प्रियंका के फैन्स ने उनसे काफी सवाल पूछे। इसी सेशन में एक फैन ने पूछा कि प्रियंका की अगली बॉलिवुड मूवी कब आएगी तो इसके जवाब में प्रियंका ने लिखा, अगले साल। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की कुछ दिनों पहले फिल्म द वाइट टाइगर रिलीज हुई थी जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं। प्रियंका ने यह फिल्म को-प्रड्यूस भी की थी। अब वह अपनी अगली फिल्म टेक्स्ट फॉर यू में नजर आएंगी। इसके अलावा वह कियानू रीव्स के साथ मैट्रिक्स 4 में भी नजर आएंगी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse