करियर

View All
Published / 2021-04-08 15:08:57
सीबीएसई परीक्षा 2021 : सीबीएसई ने चार मई से शुरू होनेलवाल 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए जारी किया सैंपल पेपर

एबीएन डेस्क। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। सभी सब्जेक्ट के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की आफिशियल एकेडमिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। आॅफिशियल वेबसाइट सीबीएसई एकेडमिक डॉट एनआसी डॉट कॉम है। इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आॅफिशियल वेबसाइट के जरिए सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। 4 मई से शुरू होगी परीक्षा : इस साल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी, जो 14 जून तक जारी रहेगी। जबकि स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं, इस साल परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए 11 जून या उससे पहले प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

Published / 2021-04-03 12:32:44
मैट्रिक बोर्ड : स्कूल से ही मिलेगा जैक का एडमिट कार्ड

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से होनेवाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड स्कूल के प्राचार्य ही देंगे। स्कूल प्रमुख जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। स्टूडेंट्स इसे खुद से नहीं निकाल सकते हैं। 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में पिछली बार से 1.52 लाख अधिक बच्चे शामिल होंगे, इसमें 10वीं के 4 लाख 40 हजार और 12वीं के 3 लाख 35 हजार बच्चे शामिल होंगे। पिछली बार यह संख्या 3.83 लाख और 2.40 लाख थी। ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड : जैक के निर्देश के मुताबिक, एडमिट कार्ड को केवल स्कूल के प्रिंसिपल ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले से ही जैक की तरफ से आइडी और पासवर्ड दिया गया है। इसकी मदद से लॉग इन कर वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद वे इस पर साइन व मुहर लगाने के बाद बच्चों को उपलब्ध करायेंगे। प्राचार्य चाहें तो एक बार में अपने स्कूल के सभी बच्चों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अगर चाहें तो एक-एक कर के भी डाउनलोड कर सकते हैं। 4 मई से शुरू होगी बोर्ड की मुख्य परीक्षा : मैट्रिक-इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। ये दो सिटिंग (पाली) में होंगी, जो 21 मई तक चलेंगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी में इंटरमीडिएट की। कोरोना संक्रमण और बच्चों की पढ़ाई पर असर को देखते हुए सिलेबस में कटौती की जा चुकी है।

Published / 2021-03-30 16:38:31
मैट्रिक परीक्षा : 4 मई से होनेवाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली 10 वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जैक की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। jac.jharkhand.gov.in पर विद्यार्थी चाहे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर संबंधित स्कूलों से संपर्क कर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, 6 अप्रैल से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू होंगी, तो 26 अप्रैल को मैट्रिक इंटरमीडिएट का मॉक टेस्ट होगा। 4 मई से जैक बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं। दो शिफ्ट में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। झारखंड अकादमीक काउंसिल की ओर से पहले चरण में दसवीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जैक की वेबसाइट पर कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। विद्यार्थी अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी चाहे तो जैक बोर्ड की वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बुधवार को जारी होगा इंटर का एडमिट कार्ड : वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी की जा रही है। जैक के सचिव एमके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आर्ट्स कॉमर्स और साइंस इन तीनों परीक्षाओं के लिए जल्द ही जैक की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, इसकी भी तैयारी कर ली गई है।

Published / 2021-03-30 12:38:11
SVNIT में होगी टेक्निकल असिस्टेंट की बहाली, 26 तक करें आवेदन

एबीएन डेस्क। गुजरात के सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (सूरत) में केमिकल इंजीनियरिंग/केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रिमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व सिविल इंजीनियरिंग कैटेगरी में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर बहाली होनी है। तत्‍संबंधी वैकेंसी निकाल दी गई है। अप्‍लीकेशन ऑनलाइन मोड से 26 अप्रैल तक करना है। भरे हुए आवेदन पत्र की प्रति 6 मई 2021 तक स्‍वीकार की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए svnitntrecruitment.mastersofterp.in पर जाना पड़ेगा।योग्यता और अधिकतम आयु सभी पदों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/एमसीए या संबंधित विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इतने ही अंकों के साथ बीएससी या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। अधिकतम आयु 30 वर्ष है।एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

Published / 2021-03-29 06:03:23
NEET PG 2021 : अब 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से नीट पीजी 2021 की परीक्षा के आवेदकों के लिए यह एक बड़ी राहत है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु फीस जमा करने के लिए आवेदन शुल्क भुगतान विंडो पुन: खोल दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले फीस जमा नहीं कर पाए थे, वे अब मंगलवार, 30 मार्च, 2021 को दोपहर तीन बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर अपना रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया था, वह नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि जिन आवेदकों ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो वे भी अब करवा सके। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को सही करने अथवा संपादित करने के लिए विंडो 02 अप्रैल से 04 अप्रैल, 2021 के लिए खोली जाएगी। नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल, 2021 को जारी किए जाएंगे। जबकि परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2021 को घोषित किया जाना प्रस्तावित है। नीट पीजी 2021 शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए MD/MS जैसे PG मेडिकल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। देश में विभिन्न मेडिकल कॉलेज /विश्वविद्यालयों/ संस्थानों के अंतर्गत मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG का स्कोर योग्यता अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की वेबसाइट देखें या नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) परीक्षा 2021 के लिए विस्तृत इंर्फोमेशन बुलेटिन यानी आधिकारिक अधिसूचना इस सीधे लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें। नीट पीजी परीक्षा 2021 के लिए सीधे आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Published / 2021-03-29 06:01:51
नाटा 2021 : योग्यता-पात्रता नियम बदले

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली यानी वास्तुकला परिषद, नई दिल्ली द्वारा नाटा यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) परीक्षा के पहले चरण के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब एक अप्रैल, 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नाटा परीक्षा के पात्रता एवं योग्यता नियमों में बदलाव भी किया है। इस बदलाव के साथ ही नई छूट देने का एलान किया है। बता दें कि नाटा (NATA) देश के प्रतिष्ठित आर्किटेक्चर शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए पात्रता परीक्षा है। हालांकि, आर्किटेक्चर शिक्षा संस्थानों में जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये भी दाखिला मिल जाता है। लेकिन नाटा की अपनी अलग परीक्षा भी होती है। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर, वास्तुकला के क्षेत्र में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को देश के प्रतिष्ठित आर्किटेक्चर शिक्षा संस्थानों में दाखिला पाने का मौका देता है। नए नियमों को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति से बचने के लिए नाटा हेल्पडेस्क नंबर 9560707764, 9313275557 और nata.helpdesk2021@gmail.com पर ई-मेल कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस खबर में नाटा परीक्षा के पात्रता एवं योग्यता नियमों में बदलाव के बारे में विस्तृत जानकारी, सीधे आवेदन का लिंक और आधिकारिक अधिसूचना अगली स्लाइड में दी गई है।

Published / 2021-03-27 13:12:13
जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 4 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

एबीएन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन अप्रैल 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनटीए जेईई मेन अप्रैल के लिए आवेदन 25 मार्च से जेईई की वेबसाइट पर 4 अप्रैल से पहले रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। जेईई मेन अप्रैल सत्र में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी वे 4 अप्रैल से पूर्व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा के पेपर -1 का आयोजन 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021 को होगा। जेईई मेन मई 2021 सत्र के आवदेन प्रक्रिया की सूचना भी जल्द ही जेईई मेन की वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी। इस बार जेईई मेन फरवरी सत्र से शुरू होकर कई सत्रों में आयोजित की जा रही है। जेईई मेन 2021 का अंतिम सत्र मई 2021 सत्र होगा। खास बात यह भी कि है इस परीक्षा भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं होगी। इन सत्रों में सबसे ज्याद स्कोर के हिसाब से उनकी रैंकिंग बनेगी।

Published / 2021-03-24 11:51:15
सेना भर्ती परीक्षा 2021 : 28 मार्च को रामगढ़ में होगी सेना भर्ती परीक्षा

रांची। भारतीय सेना द्वारा भर्ती वर्ष एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2021 तक यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत की गई भर्ती रैलियों के लिए 28 फरवरी को होने वाला कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) रद्द कर दिया गया था। अब यह परीक्षा सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) में 28 मार्च को आयोजित की जायेगी। इस रैली में फिट पाये गये उम्मीदवार सीईई के लिए अपने नए एडमिट कार्ड के संग्रह के लिए 25 मार्च 2021 को 9 बजे रेजिमेंटल सेंटर को रिपोर्ट कर सकते हैं।

Page 83 of 84

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse