टीम एबीएन, रांची। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा का 70वां स्थापना दिवस 14 और 15 जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल और बीआईटी मेसरा के चांसलर सीपी राधाकृष्णन शिरकत करेंगे।
उद्घाटन सत्र में सम्मानित अतिथि के रूप में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रोफेसर डॉ सुकुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे। एलुमनी और इंटरनेशनल रिलेशन की डीन प्रो डॉ श्रद्धा शिवानी, एलुमनी और इंटरनेशनल रिलेशन के एसोसिएट डीन डॉ विशाल शाह और मीडिया सेल के को-ऑर्डिनेटर मृणाल पाठक ने शुक्रवार को बीआईटी लालपुर के एक्सटेंशन सेंटर में ये जानकारी दी।
बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस पर उद्घाटन सत्र में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सीके बिड़ला, बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ इंद्रनील मन्ना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ संदीप दत्ता और पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ श्रद्धा शिवानी शामिल होंगे। वे संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे।
टीम एबीएन, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में समारोह का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। पहले यह कार्यक्रम तीन जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।
तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन ने नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन पीजीटी (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का तोहफा देंगे। मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम शिरकत करेंगे।
तीन जुलाई को रांची के प्रभात तारा मैदान में तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन द्वारा 1500 प्लस टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन यह समारोह स्थगित कर दिया गया था। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुए इस समारोह को स्थगित कर दिया था।
झारखंड में 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी। पहले चरण में करीब 1000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। दूसरे चरण में तीन जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना था, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब 12 जुलाई को पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी की जा रही है।
एबीएन सेंट्रल डेस्क। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-यूजी) 2024 का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किया जायेगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी।
बोर्ड ने कहा- एनबीईएमएस के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में नीट-पीजी 2024 परीक्षा का कार्यक्रम अब पुन: निर्धारित किया गया है। अब यह 11 अगस्त को दो पालियों में होगी। नीट-पीजी 2024 में शामिल होने के लिए पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त, 2024 रहेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 22 जून को स्थगित कर दी थी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि तब से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, एनबीईएमएस, उसके तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकारियों ने कई बैठक की हैं तथा साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी परीक्षा के लिए व्यवस्था की मजबूती का मूल्यांकन करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया का आकलन करने का फैसला किया था। एनबीईएमएस चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए टीसीएस के सहयोग से परीक्षा आयोजित करता है।
टीम एबीएन, रांची। मुख्यमंत्री सीएम चंपई सरकार अगले 3 महीने में झारखंड में 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। संबंधित आयोग को इस समय सीमा के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने बीते बुधवार को जेएसएससी-सीजीएल भर्ती परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।
जेएसएससी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगी। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में ली जायेगी। झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगा।
महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी। इसके अलावा झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। सीएम चंपई ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए अभियान चलाएगी।
सीएम सोरेन ने कहा कि जो युवा स्वरोजगार के इच्छुक हैं, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद की जा रही है। सीएम ने धनबाद स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 23,540 लाभार्थियों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।
बता दें कि दिन प्रतिदिन चंपई सरकार झारखंड वासियों के लिए नई योजनाएं लेकर आ रही है। चाहे युवा हो या फिर महिलाएं हो, चंपई सरकार हर किसी को लाभ देने से पीछे नहीं हट रही। वहीं, जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनका भी 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज सरकारी एवं निजी अस्पतालों में होगा।
सीएम चंपई ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे, इसे लेकर नई योजना शुरू की जाये। इसके तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित वैसे सभी व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड होगा, उन्हें 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी।
सीएम चंपई ने सभी सरकारी नर्सिंग स्कूल और कालेजों में विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिये। साथ ही वहां पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने तथा बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
टीम एबीएन, रांची। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बी आई टी मेसरा के लालपुर केंद्र में योग के साथ वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर करंज, नीम के पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण करते हुए केंद्र की निदेशक और डीन युजी डॉ संजय कुमार झा उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण करते हुए निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने योग दिवस पर इस प्रकार से पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना एक बेहतर सोच है। हम आज के बदलते मौसम के लिए जितना ज्यादा हो सके, क्षेत्र को हरा भरा रखना होगा।
डीन डॉ संजय झा ने कहा वृक्ष और योग दोनो मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। दोनों ही मनुष्य के स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है। एक मनुष्य को बाहरी ऊर्जा देता है तो दूसरा आंतरिक ऊर्जा प्रदान करता है इसलिए एक सच्चा योग पौधरोपण ही है।
बी आई टी लालपुर के सहायक कुलसचिव मनोज कुमार गिरि ने कहा कि शहर के बीच इस प्रांगण को हरा भरा रखने के लिए और पेड़ पौधे लगाने और उससे संरक्षण के लिए संस्थान इस प्रकार के और आयोजन करेगा। आज के इस आयोजन में मनोज कुमार, राणा मिश्रा सहित संस्थान के शिक्षक और कर्मचारियों ने भाग लिया।
टीम एबीएन, रांची। आज दिनांक 20.6.2024 को स्वयंसेवी संस्था स्तंभ ने संत उर्स लाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल, हेसाग, हटिया में अंडर टैलेंट सम्मान वार्षिक कार्यक्रम के तहत विगत 6 वर्षों की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक वर्ष 2003- 2024 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा (10वीं बोर्ड जैक) में उत्तीर्ण तीन टॉपर छात्राओं अनुष्का रूणडा 442, प्रीति कुमारी 439 एवं गौरी कुमारी 437 को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साइकिल डोनेशन में अशफाक अर्श जमील, आदित्य शर्मा एवं बी एस ए हरक्यूलिस कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विजेता साइकिल पाकर बहुत ही उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर संचित ने की। कार्यक्रम में अशफाक अर्श जमील एवं राकेश शरण में भी अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में स्तंभ के शंकर महतो, पप्पू कुमार, रितेश कुमार, राजू कुमार, उदय सिंह सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीएसए हरक्यूलिस कंपनी का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
एबीएन सेंट्रल डेस्क। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातक (नीट-यूजी), 2024 के 1,563 अभ्यर्थियों को कृपांक (ग्रेस मार्क) देने के फैसले को निरस्त कर दिया गया है और उन्हें 23 जून को पुन: परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के वकीलों ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ को बताया कि जिन विद्यार्थियों को कृपांक दिये गये थे, उन्हें पुन: परीक्षा का विकल्प दिया जायेगा।
न्यायालय ने कहा कि वह प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायेगा। केंद्र ने कहा कि यदि इन 1,563 छात्रों में से कोई परीक्षार्थी पुन: परीक्षा नहीं देना चाहता तो परिणाम में उसके मूल अंकों को शामिल किया जायेगा, जिसमें कृपांक नहीं जोड़े जायेंगे। केंद्र ने न्यायालय को बताया कि पुन: परीक्षा का परिणाम 30 जून को घोषित किया जायेगा और एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग छह जुलाई को शुरू होगी।
दलीलों पर गौर करते हुए पीठ ने कहा कि एडटेक फर्म फिजिक्स वाला के मुख्य कार्यकारी अलख पांडे समेत अन्य लोगों द्वारा कृपांक दिए जाने के मुद्दे पर दायर याचिका सहित सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई की जायेगी। इनमें प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य धांधली के आरोपों में नीट-यूजी 2024 परीक्षा को निरस्त करने के अनुरोध वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।
एनटीए ने 5 मई को 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की थी और करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था। नतीजे 14 जून को आने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण नतीजे 4 जून को घोषित कर दिये गये।
प्रश्नपत्र लीक होने जैसे आरोपों और 1,500 से अधिक परीक्षार्थियों को कृपांक दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये और सात हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में मामले दायर किए गए। नीट-यूजी, 2024 परीक्षा में 67 छात्रों को 720 अंकों में से पूरे अंक मिले हैं जो कि नीट के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ।
इनमें से छह छात्रों ने हरियाणा के फरीदाबाद के एक ही केंद्र पर परीक्षा दी थी जिसके बाद अनियमितताओं को लेकर संदेह पैदा होने लगा। दिल्ली में 10 जून को बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कथित धांधली की जांच की मांग की।
आरोप है कि कृपांक की वजह से 67 छात्र परीक्षा में अव्वल आये हैं। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए करता है।
धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं, कांग्रेस ने नीट परीक्षा में हुई धांधली पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह इस मामले को संसद सत्र के दौरान जोरशोर से उठायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं और भ्रष्टाचार हुआ है।
टीम एबीएन, रांची। कॉम्पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी) रांची, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष शिक्षा में डिप्लोमा (डीएड एसई-आईडीडी) पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-2026 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यह पाठ्यक्रम आरसीआई (रीहैबिलिटेशन काउंसिल आॅफ इंडिया) से मान्यता प्राप्त है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse