करियर

View All
Published / 2021-03-23 15:09:08
मैट्रिक पास कर्मचारी पुत्रों की बहाली प्रक्रिया शुरू

जमशेदपुर। बीती देर रात से टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत 500 निबंधित कर्मचारी पुत्रों को परीक्षोपरांत बहाल किया जायेगा। टाटा स्टील के रजिस्टर्ड रिलेशन या सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बशर्ते वे मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में पास हुए हों। मंगलवार से लेकर 15 अप्रैल तक इसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा बनाए गए तीन सेंटरों से फार्म प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें रजिस्टेशन स्लीप की कॉपी दिखानी होगी। निबंधित कर्मचारी पुत्रों की निकाली गई बहाली के तहत इसमें वे उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म एक मार्च 1979 से एक मार्च 2003 के बीच हुआ है। टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा आदेश के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी व हिंदी में पूछे गए प्रश्न व एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट टाटा स्टील की मान्यता प्राप्त मेडिकल अथिरिटी या बोर्ड के समक्ष होगा। साथ ही उम्मीदवारों का आंखों का कलर विजन भी सामान्य होना चाहिए। टाटा स्टील द्वारा जारी सर्कुलर के तहत जो भी उम्मीदवार सफल होंगे। उन्हें कंपनी के नियमों के तहत तीन वर्ष तक ट्रेनिंग करना होगा। इसमें एक वर्ष फाउंडेशन कोर्स करना होगा। उम्मीदवार जिस विषय पर प्रशिक्षण करेंगे उन्हें उसी से संबधित विषय का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कंपनी के नियमों के तहत प्रशिक्षण के दौरान सभी उम्मीदवारों को झारखंड सरकार द्वारा तय अर्द्ध कुशल के लिए तय न्यूनतम मजदूरी दिया जाएगा। लेकिन प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी उम्मीदवार ने गडबड़ी की तो उनका नियोजन उसी समय रद कर दिया जाएगा। नए वेज स्ट्रक्चर में होगी बहाली कंपनी द्वारा जारी सर्कुलर के तहत जो उम्मीदवार फाउंडेशन कोर्स व प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करेंगे उनकी टाटा स्टील में नए वेज स्ट्रक्चर में बहाली होगी। यहां मिलेगा फार्म टाटा स्टील प्रबंधन ने बहाली के लिए शहर में तीन काउंटर बनाए हैं जहां से टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट व ट्यूब डिविजन में कार्यरत कर्मचारी या पूर्व कर्मचारियों के आश्रित फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स गेट के समीप स्थित इम्प्लाइमेंट ब्यूरो का काउंटर, साकची गरम नाला स्थित इम्प्लाई ट्रेनिंग सेंटर और ट्यूब डिविजन स्थित एचआर-आईआर अफिस से सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह साढ़े नौ से 12 और दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार चाहे तो अनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें टीएस एचआर डट टज्ञटा स्टील डट को डट इन पर जाना होगा। फार्म के साथ जमा करना होगा निम्न दस्तावेज फार्म भरने के दौरान सभी उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज को स्व हस्ताक्षरित करके जमा करना होगा। इसमें उन्हें मैट्रिक सर्टिफिकेट, मैट्रिक का मार्कशीट (दोनो साइड), रजिस्ट्रेशन स्लिप की कपी, आधार कार्ड (दोनो साइड), अन्य कोई उच्च शिक्षा के दस्तावेज (यदि कोई किया हो), अपने पिता के सर्विस सर्टिफिकेट और एससी-एसटी या दिव्यांग होने के दस्तावेज (यदि हो तो) जमा करना होगा। जमा किए गए दस्तावेज में किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो संबधित उम्मीदवार के नियोजन की प्रक्रिया को उसी समय रद कर दिया जाएगा।

Published / 2021-03-19 12:34:47
JEE Main 2021: 12वीं में PCM और 50 फीसदी मार्क्स की अनिवार्यता हटी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए B.Arch प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में छूट के बारे में जानकारी दी। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए बी.आर्क डिग्री कोर्स में एडमिशन की पात्रता में राहत दी गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए पीसीएम और 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने की शर्त हटा दी गई है। अब पीसीएम विषयों के साथ 12वीं में सिर्फ पास के साथ 10+3 डिप्लोमा की पात्रता रखी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार रात फरवरी सेशन के लिए हुए जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीआर्क में तेलंगाना के जोसयुला वेंकट आदित्या और बी प्लानिंग पेपर में महाराष्ट्र के जाधव आदित्या सुनिल ने 100-100 परसेंटाइल हासिल कर टॉप किया। 23 फरवरी को हुई थी परीक्षा 23 फरवरी को हुई परीक्षा में बीआर्क के लिए 59962 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 48836 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, बी.प्लानिंग के लिए 25810 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 19352 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जेईई मेन 2021 के पेपर-2 की परीक्षा दो सेशन –फरवरी और मई में होगी। दोनों सेशन की परीक्षा के बाद जेईई मेन पेपर-2 में बेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स की रैंक जारी की जाएगी।

Published / 2021-03-17 11:44:47
ICAI CA May Exam 2021: मई में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र के लिए फ्रेश फॉर्म भरना जरूरी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कहा कि मई 2021 की परीक्षा में आने वाले उम्मीदवारों को मई 2021 के एक्जाम साइकल के लिए नए परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. ICAI ने कहा कि मई 2021 साइकल की परीक्षा के लिए फ्रेश फॉर्म भरना जरूरी है. यह फ्रेश परीक्षा फॉर्म उन छात्रों को भी भरना होगा जिन्होंने नवंबर 2020 परीक्षा का विकल्प चुनने की बजाए मई 2021 परीक्षा साइकल का विकल्प चुना था. ICAI का यह नियम CA फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड और न्यू स्कीम) और फाइनल परीक्षा के छात्रों के लिए लागू होगा. संस्थान ने इसके संबंध में नोटिस ट्वीट कर जानकारी दी है. कब से होने वाली है परीक्षा ICAI द्वारा शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी और फाइनल परीक्षाएं 21 मई से आयोजित होनी है. ग्रुप 1 के लिए ओल्ड स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा (ICAI CA Intermediate Exam) 22, 24, 27, और 29 मई 2021 को आयोजित होने वाली है. वहीं, ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 31 मई, 2 और 4 जून को आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा नई स्कीम के तहत ग्रुप 1 के लिए 22, 24, 27 और 29 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. जबकि ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को किया जाना है. ओल्ड स्कीम के तहत फाइनल कोर्स परीक्षा (ICAI CA Final Exam) ग्रुप 1 के लिए 21, 23, 25 और 28 मई को आयोजित की जाएगी. वहीं, ग्रुप 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मई, 1, 3 और 5 जून को किया जाएगा. न्यू स्कीम के तहत फाइनल परीक्षा, ग्रुप 1 के लिए 21, 23, 25, 28 मई को आयोजित होगी. वहीं, ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 30 मई, 1, 3 और 5 जून को आयोजित की जाएगी.

Page 58 of 58

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse