खेल समाचार

View All
Published / 2021-03-21 14:02:47
भारतीय महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने भी लगाया स्वर्णिम निशाना

दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल में अपना दबदबा बनाकर रविवार को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। भारत की यश्वस्विनी सिंह देसवाल, मनु भाकर और श्री निवेथा की टीम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद युवा ओलंपिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शाहजार रिजवी की टीम ने पुरुष वर्ग के फाइनल में वियतनाम को 17-11 से हराकर आसानी से सोने का तमगा अपने नाम किया। महिला वर्ग में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 शॉट जमाए और वह पोलैंड की जूलिता बोरेक, योआना इवोना वावरजोनोवस्का और एग्निस्का कोरेजवो को पीछे छोड़ने में सफल रही। कर्णी सिंह रेंज में चल रही प्रतियोगिता में पोलैंड की टीम आठ अंक ही बना पाई। भारतीय टीम ने दूसरे क्वालीफिकेशन में 576 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि पोलैंड की टीम 567 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

Published / 2021-03-21 13:53:43
इंग्लैंड ने किया वनडे टीम का एलान

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी।  23 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे।  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 श्रृंखला दोनों जीत लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे श्रृंखला के लिए अपने 14 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। ईसीबी ने रविवार को खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान जो इंग्लैंड की टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे भी वनडे स्क्वॉड के साथ विकल्प के तौर पर भारत में ही रहेंगे। वहीं इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और कोहनी की चोट की वजह से लंदन वापस लौटेंगे। दरअसल कोहनी में चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उन्हें जब चोट से थोड़ी राहत मिली तो जोफ्रा ने टी-20 सीरीज में वापसी की। अहमदाबाद में खेले गए चौथे मैच में जोफ्रा ने अपने टी-20 करियर की बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे। लेकिन चौथे टी-20 मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह इसे लेकर अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे में आर्चर अब इलाज के लिए लंदन लौटेंगे और वहां पर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।

Published / 2021-03-21 10:35:43
पांचवां टी-20 जीतकर बनी चैंपियन

भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट 224 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 225 रन बनाने थे। लेकिन भारत की बेहतरीन गेेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बना सकी।पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों पर दबाव बनाया। हिटमैन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई। कुल मिलाकर रोहित ने बड़े स्कोर की बुनियाद रखी। विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने गेंदबाजों पर जो दबाव बनाया उसका फायदा विराट कोहली को मिला। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए विराट अंत तक नॉट आउट रहे। उन्होंने टीम के लिए बेशकीमती 80 रनों की पारी खेली। कोहली ने ये रन 52 गेंदों पर बनाए थे।

Published / 2021-03-20 11:30:09
बीते दो साल से अजेय है टीम इंडिया, क्या जीत पाएगी लगातार छठी सीरीज?

पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। दो-दो मैच जीत चुके भारत-इंग्लैंड अंतिम मैच अपने नामकर अहमदाबाद में सीरीज कब्जाने के लिए जी-जान लगा देंगे। बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख रही नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर टॉस अहम साबित होगा। रात में ओस के कारण गेंद गीली होती है इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी ही करने का फैसला चुनेंगे। पिछली दो सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को धोया है। दोनों टीम के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं, दोनों ने नौ-नौ मैच जीते हैं। इंग्लैंड आज के मैच को जीतकर भारत को हराने वाली सबसे सफल टीम बनना चाहेगी। दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम हैं जिसने टीम इंडिया को सर्वाधिक 9-9 बार हराया है। दूसरी ओर भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार पर है। पिछली सात टी-20 सीरीज से वह अजेय है, जिनमें एक ड्रॉ और छह जीत है। फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारत ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। दोनों ही टीम के लिए यह वर्ल्ड टी-20 से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल है। दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान सबसे तेज हजार रन बनाने का बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Published / 2021-03-19 15:23:15
निर्णायक मुकाबले से होगा सीरीज का फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने कल खेले गए चौथे मैच में इंग्लैंड के मुकाबले हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को आठ विकेट पर 177 रन पर रोक कर सीरीज में बराबरी हासिल करने वाली जीत अपने नाम की। इंग्लैंड ने इससे पहले तीसरा मैच आठ विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था। भारत ने दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती थी। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू हो रही है और भारतीय टीम वनडे सीरीज में विजयी अंदाज में उतरना चाहेगी, लेकिन इसके लिए उसे आखिरी टी-20 मुकाबला जीतना होगा जो पहले चार मैचों की तरह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Published / 2021-03-19 05:33:09
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

अभी टी-20 की जंग जारी ही है कि इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे टीम का भी एलान हो गया। बीसीसीआई ने शुक्रवार की सुबह 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और टी-20 डेब्यू में अर्धशतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम में पहली बार जगह मिली है। हाल ही में शादी करने वाले जसप्रीत बुमराह अभी भी छुट्टी पर ही चल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। इसके साथ ही देवदत्त पडीक्कल को भी अभी और इंतजार करना होगा। भारतीय दल इस प्रकार है विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

Published / 2021-03-18 11:21:19
विराट और बटलर ने किया रैंकिंग में सुधार

भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी -20 सीरीज में पिछले दो मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष टी -20 रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष पांच बल्लेबाजों में लौट आये हैं जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर ने टॉप 20 में फिर से जगह बना ली है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में तीसरा मैच जीतकर 2-1 से आगे हो गया है। विराट ने सीरीज के पिछले दो मैचों में 73 और 77 रन की शानदार पारी खेली जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा t -२० रैंकिंग में मिला।

Published / 2021-03-17 11:09:13
मिताली की कप्तानी पारी से भारत ने बनाये 188 रन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पांचवे और अंतिम एक दिवसीय मैच में बुधवार को मिताली राज (79 नाबाद) की कप्तानी पारी की मदद से भारत ने 49.3 ओवरों में नौ विकेट पर 188 रनो का सामान्य स्कोर खड़ा किया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर मिताली के अलावा अन्य बल्लेबाज मेहमान गेंदबाजी आक्रमण के सामने ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। एक छोर पर टिक कर अपने बल्लेबाजों के दयनीय प्रदर्शन को निहारते हुये मिताली ने संयमपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपनी नाबाद पारी में 104 गेंद खेल कर आठ चौके और एक छक्का जड़ा। हरफनमौला हरमनप्रीति ने कप्तान का साथ दिया और 55 गेंदो पर 30 रन जोड़े। पूरी लय में नजर आ रही हरमन हालांकि मैच के 31वें ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव आने से आगे बल्लेबाजी नहीं कर सकी और पवेलियन लौट गयी। नैडिनी डी क्लर्क (35 रन पर तीन विकेट),नोंडूमिसो शानगासे (45 पर दो) और टूमी सेखूखूने ( 26 पर दो) की तिकड़ी के आगे भारतीय बल्लेबाजों में पवेलियन जल्दी लौटने की बेकरारी दिखायी पड़ी,नतीजन छह बल्लेबाज अपने स्कोर को दहाई तक भी पहुंचाने में असफल साबित हुये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टास जीत कर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। यह चौथी बार है जब मेहमान टीम ने टास जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया है। इससे पहले उसे टास जीतने की कीमत जीत के रूप में मिली है वहीं भारत की किस्मत में यह मौका एक बार आया है और उसने भी इसे जीत के तौर पर भुनाया है।

Page 176 of 177

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse