दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भारत के निशानेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत की मिश्रित युगल जोड़ी ने 50 मीटर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साथा। वहीं इस स्पर्धा का कांस्य पदक भी भारत के नाम रहा। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिथि चौहान की मिश्रित युगल जोड़ी भारत को कांस्य पदक दिलाने में सफल रही। भारत की इस युगल जोड़ी ने फाइनल में सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31-29 से पटखनी दी। वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिथि चौहान ने अमेरिका की तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थेशर को 31-15 से हराया। कुल मिलाकर ये भारत का 11 गोल्ड मेडल था।
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे वनडे में जीत हासिल करने और सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने पहला वनडे शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट से जीत लिया था। वनडे सीरीज से पहले दो सीरीज में इंग्लैंड ने टेस्ट में और फिर टी 20 विजयी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में मुकाबले भारत के पक्ष में रहे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3- 1 और टी 20 सीरीज 3 -2 से अपने नाम की।
दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भोपाल की रहने वाली चिंकी यादव ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वर्ल्ड कप में उनका पहला मेडल है। चिंकी ने कहा कि गोल्ड के रूप में अपना पहला वर्ल्ड कप मेडल जीतकर वे बेहद खुश हैं। चिंकी के पिता मेहताब सिंह यादव पेशे से भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में इलेक्ट्रीशियन हैं। वे पिछले 23 सालों से खेल विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। चिंकी का घर स्टेडियम के अंदर ही है। इस वजह से वे बचपन से ही कई खेलों को देख रही हैं। चिंकी ने शूटिंग वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की ही टॉप शूटर मनु भाकर और राही सरनोबत को हराया। उन्होंने कहा कि मनु और राही के होने के बावजूद वे दबाव में नहीं थीं।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में जीत के साथ संपन्न टी 20 श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी 20 प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है। कप्तान विराट जहां एक स्थान के सुधार से अपने हमवतन लोकेश राहुल से आगे चौथे स्थान, वहीं उप कप्तान रोहित तीन स्थान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं। राहुल इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट और रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक मुकाबले में क्रमश: 52 गेंदों पर 80 और 34 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि अबू धाबी में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज के अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम दो टी-20 मुकाबलों के मद्देनजर रैंकिंग अपडेट की गई है।
टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। तब ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अगले दोनों मैच 26 और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। पुणे में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी। एक समय इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 135 रन था। यहां लग रहा था कि टीम इंडिया मैच गंवा देगी, लेकिन शार्दूल ठाकुर और डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 7 विकेट लेते हुए बाजी पलट दी। इंग्लैंड के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 66 बॉल पर 94 रन की पारी खेली। ओपनर जेसन रॉय ने 35 बॉल पर 46 रन बनाए। इनके अलावा मोइन अली ने 30 और ओएन मोर्गन ने 22 रन बनाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 और स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। क्रुणाल को डेब्यू कैप उनके छोटे भाई हार्दिक ने सौंपी। इसके कुछ देर बाद क्रुणाल इमोशनल हो गए। फिर हार्दिक ने उन्हें गले से लगा लिया। हार्दिक और क्रुणाल भारत की ओर से एक साथ वनडे खेलने वाली भाइयों की तीसरी जोड़ी बन गई है। अमरनाथ और पठान बंधु पहले खेल चुके हैं साथ वनडे क्रिकेट में इससे पहले अमरनाथ बंधु और पठान बंधु वनडे क्रिकेट में एक साथ खेल चुके हैं। अमरनाथ बंधुओं में मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ शामिल थे। वहीं, पठान बंधुओं में इरफान और यूसुफ पठान शामिल हैं। हार्दिक और क्रुणाल टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही साथ खेल चुके हैं।
पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं. वर्ल्ड नंबर-7 और रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-11 पोर्नपावी चोचुवोंग ने मात दी. 43 मिनट तक चले मुकाबले में चोचुवोंग ने सिंधु को आसानी से 21-17, 21-9 से हराया. फाइनल में चोचुवांग का सामना रत्चानोक इंतानोन और नोजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. 25 साल की सिंधु दूसरी बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं. इससे पहले 2018 में भी वह अंतिम चार में पहुंची थीं, तब उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने हरा दिया था. चोचुवोंग की सिंधु के खिलाफ यह छह मैचों में दूसरी जीत है. पूरे मैच के दौरान सिंधु संघर्ष करती दिखीं. पहले गेम में सिंधु 5-11 से पीछे थीं. इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया. लेकिन इसके बाद सिंधु महज एक अंक हासिल कर पाईं. दूसरे गेम में सिंधु बिल्कुल लय में नहीं दिखीं और गेम 9-21 से हार गईं.
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने सोमवार को कहा कि इन खेलों के लिए विदेशी स्वयंसेवकों (वालिंटियर्स) को आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी. इस घोषणा से दो दिन पहले आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के जापान आने पर रोक लगा दी थी. इन दोनों फैसलों का मकसद कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकना है. आयोजकों ने हालांकि कहा कि विशेष कौशल वाले स्वयंसेवकों को सीमित संख्या में जापान आने की मंजूरी दी जा सकती है. आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने कहा, "मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन हमारे पास इस फैसले के अलावा कोई और विकल्प नहीं था."
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse